लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ प्राईवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज एक प्रतिवेदन प्रेषित किया है, जिसमें बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के स्कूलों को बन्द न करने का आग्रह किया है। एसोसिएशन ऑफ प्राईवेट स्कूल्स, उ.प्र. के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को यह प्रतिवेदन वर्ल्ड बैंक के एजूकेशन डायरेक्टर जैम सावेद्रा का हवाला देते हुए प्रेषित किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना संक्रमण का स्कूलों को खोलने या बंद करने से कोई लेना देना नहीं है। अतुल ने आगे कहा कि जब रेस्तरों व शॉपिंग मॉल आदि सबकुछ पहले की भाँति खुला हुआ है तो स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं हैं क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का प्रश्न है। स्कूलों को बंद करना अन्तिम उपाय होना चाहिए।
अतुल ने बताया कि जैम सावेद्रा ने निष्कर्ष व्यक्त किया है कि अगर स्कूल खोले जाते हैं तो बच्चों पर हेल्थ रिस्क सबसे कम होता है और वैसे भी प्रदेश के सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर आग्रह किया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों को फिर से खोलने हेतु अविलम्ब आदेश प्रदान करें।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here