अन्य

अजमेर स्मार्ट सिटी ने मनाया ओपन डाटा डे

जवाहर रंगमंच पर विभिन्न वक्ताओं ने रखे विचार

अजमेर।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् अजमेर नगर निगम के तत्वाधान में शुक्रवार को “ओपन डाटा डे” मनाया गया। जवाहर रंगमंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में डाटा को सार्वजनिक करने के महत्व एवम् उसमें आने वाली चुनौतियों के बारे में विभिन्न विभागों के वक्ताओं द्वारा ऑनलाईन एंव मंच स्तर से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशदीप ने इस आयोजन में ऑनलाईन हिस्सा लिया। उन्होंने अपने संबोधन कर विभिन्न कार्यों पर निर्णय लेने में डेटा का उपयोग लेने पर जोर दिया गया। नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि अजमेर नगर निगम द्वारा 19 प्रकार की सेवाओं को ऑनलाईन किया हुआ है। जिसमें प्रमुख रूप से घर घर कचरा संग्रहण, सार्वजनिक लाइटें, सीवरेज, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सूचनाएं प्रमुख है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अनिल जैन ने डाटा का उपयोग रिसर्च आदि में करने के महत्व पर जोर दिया गया एवम् उनके द्वारा डाटा के स्टोरेज, हैण्डिलिंग करने के लिये डाटा एनालिस्ट की आवश्यकता बताई। निक (NIC) जयपुर के स्टेट इनफॉर्मेटिक्स ऑफिसर श्री जितेंद्र वर्मा ने विभिन्न प्रकार के डाटा एवं इनको स्टोर करने हेतु विभिन्न सॉफ्टवेयर आदि पर विस्तार से चर्चा की। अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 17 जनवरी से 21 जनवरी तक “ओपन डाटा वीक” मनाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने कार्यों को ओर उनके नोडल अधिकारियों का डाटा पोर्टल पर भरा गया। विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचनाओं को अधिक से अधिक आजमन तक पहुंचाया जाए और इन सूचनाओं से लोग लाभान्वित हो। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस वेबसाइट की जानकारी देते हुए आम जनता के लिये पुलिस का रोल, क्राइम डिटेक्षन सिस्टम, विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की लोकेषन ट्रैस, ट्रैफिक लाइट सिस्टम आदि के बारे मे विस्तार से बताया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या ने ओपन डाटा के माध्यम से पाठ्यक्रम तैयार करने तथा विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की शिक्षा सुविधाओें आदि का डाटा का ओपन होना बताया। इस कार्यक्रम के तहत एक्स्ट्रा मार्क्स कम्पनी द्वारा यह बताया गया कि इस पेन्डेमिक स्टेज में किस प्रकार स्मार्ट क्लासेज के जरिये ऑनलाईन अध्ययन करवाया जा रहा है तथा स्मार्ट क्लासेज से विद्यार्थियों में पढ़ने की रूचि बढ़ी है तथा एकादमिक परिणाम भी बेहतर हो रहा है।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी