अन्य

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के निर्देश जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में है, परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में अभ्यर्थियों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कुछ निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या सम्बंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी के पास यह नहीं होगा, उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी। परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।