एटा ।जनपद के कस्बा मारहरा क्षेत्र के गांव इनाम नगर का है।यहां गुरुवार की देर सांय अज्ञात लुटेरों ने दो बैंक कर्मियों को लूट लिया था। इस घटना की सूचना बैंक कर्मियों ने जब पुलिस स्टेशन में की तो एओ मारहरा ने बैंक कर्मियों की लूट के मामले में रिपोट लिखने में आनाकानी करने लगे और बैंक कर्मियों की तहरीर फाड़ दी. इस घटना के 18 घंटे बाद मारहरा थाना पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।
कस्बा मारहरा की केनरा बैक के एक अधिकारी महाबीर ठाकुर अपने एक कर्मचारी प्रताप सिंह के साथ गुरूवार को सांय करीब साढे नौ बजे मिरहची से मारहरा बापस लौट रहे थे. तभी हजारा नहर के निकट गांव इनाम नगर के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने बैंक अधिकारी की बाइक को रोक कर तमंचा कान पर लगा दिया और उनसे दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, बैंक आईडी कार्ड, कपडे, बैग और 5 हजार की नगदी लूट ली और कहा अगर इस घटना की जानकारी किसी को दी या आवाज की तो जान से मार देंगे.बैंक कर्मियों के द्वारा मौके पर 112 नम्बर मिलाने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। लूट की तहरीर थाना मारहरा में दी गई लेकिन एसओ मारहरा ने लूट की एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. घटना के 18 घंटे बाद भी थाना पुलिस ने लूट का मुकददमा दर्ज बड़ी मुश्किल के बाद लिखा गया।
संवाद। शोएब क़ादरी