आगरा। (डीवीएनए)जनपद में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। जनपद अब 100 प्रतिशत टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन द्वारा उन क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बिचपुरी के एमओआई डॉ. कृष्णा कुमार, बीडीओ श्रीमती नेहा सिंह, एडीओ श्री राहुल उपाध्याय, सीडीपीओ श्री राजेंद्र सिंह और अकोला एम ओ आई सी डॉ. अभिषेक परिहार, बी डी ओ श्री आर के त्रिपाठी, ए डी ओ श्री टी सी गुप्ता , सी डी पी ओ श्री यश मेहता को सम्मानित किया। शहरी क्षेत्र से जीवनीमण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा, लोहामंडी द्वितीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन श्रीवास्तव और विभवनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनी शर्मा को 100% कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
दूसरी डोज अवश्य लगवाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की पहली डोज का लक्ष्य लगभग प्राप्त हो चुका है। तय लक्ष्य के आधे से ज्यादा लोगों ने दोनों डोज भी लगवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की दूसरी डोज ड्यू है वे इसे अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि जनपद में चार लाख लोग ऐसे हैं जिनको दूसरी डोज लगना बाकी है और उनकी दूसरी डोज लगने तारीख निकल चुकी है। सीएमओ ने कहा विभाग द्वारा उन्हें फोन करके कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए बोला जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन लोगों की दूसरी डोज लगना बाकी रह गया है। वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसलिए सभी लोग कोविड टीके की दोनों डोज लगवा लें।
संवाद:- दानिश उमरी
Comment here