राजनीति

उत्तर प्रदेश में भाजपा महंगाई पर लोगों को गुमराह कर रही है , हार्दिक पटेल

मेरठ। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
पटेल ने कहा कि महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा महंगाई पर लोगों को गुमराह कर रही है। वहीं, कांग्रेस जनहित से जुड़े मुद्दे उठाकर संघर्ष कर रही है।
हार्दिक पटेल ने मेरठ सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के बुढ़ाना गेट स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में ’महा महंगाई भाजपा लाई’ पुस्तिका का विमोचन किया। इसके बाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन भाजपा की सरकारों को जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी की लहर चल रही है और कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, योगी सरकार जब ये शब्द जुबां पर आते हैं तो लोगों का ‘खाली जेबों’ में हाथ जाता है और हर देशवासी हर बार यही दोहराता है ‘मोदीजी, एक तो आमदनी कर दी कम, ऊपर से दिया महंगाई का गम।’ उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार ने नमक भी महंगा कर दिया है। लोग सुकून से एक चाय की प्याली भी नहीं पी सकते। गैस का सिलेंडर तक एक हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। खाद्य तेल भी 200 रुपये के पार चला गया है। पटेल ने कहा कि भाजपा राज में थोक महंगाई 12 साल के उच्चतम स्तर पर है। मोदी ने उज्ज्वला योजना के नाम पर खुद का कोरा प्रचार किया। इस महंगाई का सबक जनता इन चुनावों में भाजपा को सिखाएगी।