देश विदेशहिंदी

CMS अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘सर्व-धर्म एकता मार्च’ का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के मेधावी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने आज विभिन्न धर्मावलम्बियों की अगुवाई में ‘सर्व-धर्म एकता मार्च’ निकालकर सामुदायिक एकता एवं सामाजिक सौहार्द की पुरजोर अपील की एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक समुदायों के मध्य परस्पर विश्वास एवं एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। हिन्दू धर्म से मधु स्मिता दास, इस्लाम धर्म से सूफियान निजामी एवं मौलाना डा. कल्बे सिब्तेन (नूरी), सिख धर्म से हरपाल सिंह जग्गी एवं बौद्ध धर्म से भिक्षु ज्ञानलोक ने सी.एम.एस. छात्रों के विशाल मार्च की अगुवाई की एवं अशर्फाबाद क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर समाज में सहयोग, शान्ति, सद्भाव, सौहार्द का अभूतपूर्व उल्लास जगाया। इस विशाल मार्च की खास बात रही कि इसमें सी.एम.एस. छात्रों की माताओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के साथ विभिन्न धर्मावलम्बियों व गणमान्य हस्तियों ने ‘एकता व सद्भाव’ का दीप प्रज्वलित कर मार्च का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर हिन्दू धर्मानुयाई मधु स्मिता दास ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों का यह मार्च सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है। इस्लाम धर्मानुयाई सूफियान निजामी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों व अभिभावकों ने सामाजिक एकता व सद्भाव की जो आवाज बुलन्द की है, उसकी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है। इस्लाम धर्म से ही मौलाना डा. कल्बे सिब्तेन (नूरी) ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी जी ने बच्चों के सुन्दर भविष्य व समाज के नवनिर्माण में अपना जीवन खपा दिया है, सही मायनों में डा. गाँधी देश के पद्म विभूषण जैसे सर्वोच्च पुरस्कार के हकदार हैं। सिख धर्मावलम्बी हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि मानवता का धर्म ही शाश्वत सत्य है। बौद्ध धर्मावलम्बी भिक्षु ज्ञानलोक का कहना था कि बिना धार्मिक एकता के सामाजिक एकता व विश्व एकता की कल्पना नहीं की जा सकती।

इससे पहले ‘सर्व-धर्म एकता मार्च’ को रवाना करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सामाजिक प्रगति व उत्थान के लिए बच्चों को बाल्यावस्था से ही धार्मिक एकता तथा विश्व एकता की शिक्षा देने की आवश्यकता है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र समाज के पुनरुत्थान को संकल्पित हैं। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या त्राप्ती द्विवेदी ने ‘एकता व सद्भाव’ की अलख जगाने हेतु सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों का यह मार्च अन्तर्राष्ट्रीय एकता व सद्भाव सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित हुआ। इसी कड़ी में, कल व परसों 2 व 3 फरवरी को इण्टरनेशनल इण्टरफेथ हार्मनी सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा, जिसमें रूस, ब्राजील, अमेरिका, इजिप्ट, जर्मनी एवं भारत के प्रख्यात विचारक, दार्शनिक व विद्वजन अपने सारगर्भित उद्बोधन से सामाजिक एकता, धार्मिक एकता व धार्मिक समन्वय का अलख जगायेंगे।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here