08 फरवरी को होगा छठी का कुल, 11 फरवरी को होगा नवीं का कुल
अजमेर। रजब का चाँद नज़र आने के साथ ही महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. के 810वें उर्स का आगाज हो गया है। रूय्यते हिलाल कमेटी अजमेर शहर क़ाज़ी क़ारी तौसिफ अहमद सिद्दीक़ी के मुताबिक इस साल रूय्यते आम हुई है 08 फरवरी को 6 रजब और 11 फरवरी को 9 रजब की तारिख रहेगी। रूय्यते हिलाल कमेटी में मौलाना ज़ाकिर शम्सी, मौलाना रमज़ान मौजूद रहे।
दरगाह में हुई पारंपरिक रस्में
रजब का चाँद दिखने के साथ ही दरगाह शरीफ़ में परम्परानुसार रस्में निभाई गई। इस मौके पर शाहजहानी दरवाजें से शादीयाने बजाए गए वहीं बड़े पीर साहब की पहाड़े से तोपें दागी गई।
उर्स अवधि में आएगी दो जुमे की नमाज़
इस साल ख्वाजा साहब के उर्स के मौके पर दो तारिखों 4 और 11 फरवरी को शुक्रवार की नमाज़ अदा की जाएगी।