आगरा। (डीवीएनए) डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सिविल लाइंस परिसर स्थित संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान द्वारा बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
इस उत्सव में मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन तथा ललित कला संस्थान के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम का निर्देशन ललित कला संस्थान की निदेशिका डॉक्टर इंदु जोशी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री अरुण अरुण कुमार सिंह ने भी माल्यार्पण किया ।
इस पूजन कार्यक्रम का संचालन देवाशीष गांगुली द्वारा किया गया । ललित कला संस्थान के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती का स्मरण कर वंदना गाई । चित्रकला प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन सभी अतिथियों ने किया । तत्पश्चात संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में संगीत का कार्यक्रम किया गया , जिसमें संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर विनीता सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, ग्रह विज्ञान संस्थान से प्रोफेसर अचला गक्खड़, डॉक्टर बी डी शुक्ला, कार्यक्रम में बोलते हुए प्रति कुलपति प्रोफेसर तनेजा जी ने सरस्वती पूजा का महत्व बताया तथा बताया की मां की कृपा से ही यह सब संभव है । इस अवसर पर बोलते हुए कुल सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह बसंत पंचमी कार्यक्रम किस उद्देश्य से मनाया जाता है विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अरुण कुमार सिंह जी ने अपनी सुंदर कविता के माध्यम से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्थान की निर्देशिका डॉ इंदु जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ मृदुल जुनेजा दीपक कुलश्रेष्ठ डॉ मनोज कुमार डॉ शार्दुल मिश्रा डॉक्टर ममता बंसल डॉ अरविंद राजपूत देवेंद्र कुमार सिंह कमल किशोर कश्यप जितेंद्र चौधरी लक्ष्मी गौतम श्याम सिंह सभी का सहयोग प्राप्त हुआ ।
संवाद:- दानिश उमरी