अन्य

“ख्वाजा का हिन्दुस्तान जिंदाबाद” के साथ कुल सम्पन्न

अजमेर में चढ़ा चिश्ती रंग, शानो शौकत के साथ सजी कुल महफिल
जन्नती दरवाज़ा हुआ बंद, बड़े पीर की पहाड़ी से दी गई तोपों सलामी
दरगाह में गूंजी या मोईन ह़क़ मोईन की सदाऐ

अजमेर । ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. के 810वें उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ़ स्थित महफिल खाने में कुल की महफिल सम्पन्न हुई।
सज्जदानशीन दीवान सैयद जैनुलआबेदीन अली खान की सदारत में आयोजित महफिले कुल में दरगाह शरीफ़ के शाही कव्वाल ने हजरत अमीर खुसरो के कलाम को पढ़ा। जैसे ही हारमोनियम और तबले की थाप पर ‘आज रंग है रि माँ रंग है रि..‘ गूंजा उसी के साथ पूरी दरगाह शरीफ़ का माहौल चिश्तीयां रंग में सराबोर नज़र आया। हर तरफ़ ख्वाजा के चाहने वालों की फरियादें और इस 810वें उर्स मुबारक में शामिल होने की खुशी थी। सब की बस एक ख्वाहीश थी कि ‘करम की बस एक नज़र हो या ग़रीब नवाज़‘।

केवड़े और गुलाबजल से महकी दरगाह 
कुल की महफिल के साथ ही सुराही में गुलाब जल और केवड़े का पानी छिड़का गया। कुल के छींटे को पाने की हसरत में हर कोई नज़र आया। दरगाह शरीफ़ में देर रात से धुलाई का सिलसिला शुरू हो गया था जिससे की पूरी दरगाह के अहाते में एक रूहानी फिज़ा फैली हुई महसूस हुई।

बडे पीर की पहाडी से दी गई तोपो की सलामी 
कुल की महफिल के साथ ही दरगाह शरीफ़ के क़दीमी रस्मों को मौरूसी अमले की जानिब से पूरा किया गया। जहां बड़े पीर की पहाड़ी से तोपों की सलामी दी गई वहीं नक्कारखाने से शादियाने बजाए गए।

जन्नती दरवाज़ा हुआ बंद
कुल की महफिल समाप्त होने के साथ ही सज्जादानशीन दरगाह ख्वाजा साहब आस्ताना शरीफ़ में हाजरी के लिए पहुंचे। इसी के साथ जन्नती दरवाज़ा बंद हो गया।

पूरी हुई दागौल की रस्म
सज्जादानशीन साहब के आस्ताना शरीफ़ में जाने के साथ ही तारिखी छतरी गेट से मलंद और कलंदर हज़रात के महफिल खाने पहुंच कर दागोल की रस्म को अदा किया।

बदला खिदमत का वक्त
कुल की महफिल होने के साथ ही आस्ताना शरीफ़ में बदला खिदमत का वक्त पहले की तरह हो जाएगा। अब रोज़ाना जौहर की नमाज़ के बाद आस्ताना शरीफ़ की खिदमत की जाएगी।

दरगाह कमेटी ने दी सभी को उर्स की मुबारकबाद 
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी द्वारा सभी आशिके ख्वाजा और जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान द्वारा अपने संदेश में कहा गया कि यह ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. का करम है कि हर साल की तरह इस साल भी आपका उर्स मुबारक अपनी पूरी शानों शौकत और अज़मत के साथ मनाया गया। हम दुआ करते हैं कि पूरी दुनिया जल्द कोरोना वबा से निजात पाए। उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सैयद बाबर अशरफ, सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी, सपात खान, वसीम राहतअली, जावेद पारेख सहित नाज़िम शादां जैब खान उपस्थित रहे।

कायड़ विश्रामस्थली पर हुई छठी की महफिल 
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौके पर कायड़ विश्रामस्थल पर जिला प्रशासन एवं दरगाह कमेटी की ओर से जायरीन के लिए समस्त व्यवस्थाए की गई। प्रातः दस बजे सुन्नी दावते इस्लामी के शाकिर अली नूरी द्वारा विशेष दुआ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की गई। इस वर्ष लगभग 450 से अधिक बसों के जरीये जायरीन कायड़ विश्रामस्थल पहुंचा। विश्रामस्थल पर जायरीन के लिए मुफ्त चिकित्सा, पानी, रैन बसेरा, मोबाईल चार्जिंग, विद्युत, लंगर इत्यादि की व्यवस्था की गई। वही प्रशासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों से भी लाभ उठाया गया। राजस्थान रोड़वेज द्वारा जायरीन को अजमेर शहर लाने और ले जाने में महत्तवपूर्ण भूमिका रही। इसी के साथ जायरीन की सुरक्षा व निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए। नकद राशि प्राप्त करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मोबाईल एटीएम वैन लगवाई गई।
फोटो , लुज़िना खान