स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान दिवस
आगरा(डीवीएनए )।जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया।
इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई और उन्हें कोरोना से बचाव के टिप्स दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवाएं व परिवार कल्याण साधनों पर परामर्श दिया गया।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की गई। इसके अलावा दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम के टूल को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक आशा के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु लाभार्थियों को जागरूक भी किया गया।
जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि केंद्र पर पीएमएसएमए दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली 45 गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई। उन्होंने बताया कि अश्वनी हॉस्पिटल की डॉ. हेमा सदाना ने इस अवसर पर अपनी सेवाएं दी।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगला बूढी पर सपोर्टिव सुपर विजन एवं पीएमएसएमए की ऑनलाइन चेकलिस्ट भी भरी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल) और सीएचसी फतेहाबाद में महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच भी की गई।
संवाद , दानिश उमरी