अन्य

लुधियाना की मुस्लिम बेटियों की तरफ से हिजाब मार्च 12 फरवरी को होगा

  • कर्नाटका की बहादुर बेटी मुस्कान को आज पूरा देश सलाम कर रहा है : शाही इमाम पंजाब
    लुधियाना, : कर्नाटका के एक कॉलेज में पढऩे वाली मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू किए गए नापाक विरोध की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की अध्यक्षता में लुधियाना की सभी मस्जिदों और मदरसों व मुस्लिम सामाजिक संस्थाओं के प्रधान और इमाम साहिबान की मीटिंग हुई। इस अवसर पर संबोधन करते हुए शाही इमाम पंजाब ने कहा कि हम कर्नाटका की उस बहादुर बेटी मुस्कान को सलाम पेश करते हैं कि जिसने दर्जनों फिरकाप्रस्तों का अल्लाह-हु-अकबर की आवाज के साथ मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होने कहा कि मुस्कान ने बुजदिलों को स्पष्ट बता दिया है कि बेटियां डरने वाली नहीं हैं। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि कर्नाटका से अब देश में नफरत का नया संदेश वहां के फिरकाप्रस्त हिजाब का नाम लेकर दे रहे है क्योंकि सत्ता में आए इन नाकाम राजनेताओं के पास नफरत और धर्म की राजनीति के सिवाए कुछ बचा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि बेटी पढ़ाओ और दूसरी तरफ बेटियों को सिर्फ हिजाब की वजह से पढऩे से रोकने की कोशिश की जा रही है। जबकि हिजाब और बुर्खा आज नहीं आया है इसे पढ़ाई के साथ-साथ सदियों से मुस्लिम बेटियां पहनती आ रही हैं तो फिर अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि इस पर राजनीति शुरू कर दी गईं है। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने बताया कि आज की मीटिंग में सभी सदस्यों ने ऐलान किया है कि लुधियाना में सिविल अस्पताल रोड से ब्राउन रोड, सुभानी बिल्डिंग, जामा मस्जिद जेल रोड होते हुए एक विशाल हिजाब मार्च 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे निकाला जायेगा, जिस में लुधियाना की सभी मुस्लिम बहन-बेटियां शामिल होंगी।