राजनीति

अखिलेश हिजाब मुद्दे पर खामोश क्यों- शाहनवाज़ आलम 

 मुसलमान अब कांग्रेस के साथ 
 मुसलमानों को टिकट देने से कतरा रहे हैं अखिलेश
  स्पीक अप कैंपेन#34  में बोले अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता  
लखनऊ। हिजाब मुद्दे पर अखिलेश यादव ने अब तक अपना पक्ष नहीं रखा। उन्हें डर है कि अगर वो हिजाब के पक्ष में बोलेंगे तो उनका मुस्लिम विरोधी सजातीय वोटर उनसे नाराज़ हो जाएंगे। अखिलेश यादव बिना मुसलमानों के साथ खड़े हुए उनके वोट पाने का सपना देख रहे हैं। इस बार मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ है।
ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा हर रविवार को फेसबुक के माध्यम से चलने वाले स्पीक अप अभियान की 34 वीं कड़ी में वक्ताओं ने कही।
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश न तो त्रिपुरा में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा पर कुछ बोले न तो सीएए-एनआरसी मुद्दे पर कुछ बोले। जबकि राहुल और प्रियंका गांधी मुस्लिम विरोधी हिंसा पर लगातार बोलते हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जौनपुर, मुज़फ्फरनगर, अंबेडकरनगर जैसे मुस्लिम बहुल ज़िलों में भी सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिये। अखिलेश यादव चाहते हैं कि मुसलमान सिर्फ़ वोटर बन कर रहे विधायक सिर्फ़ अखिलेश जी की बिरादरी के लोग बनेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की इसी मुस्लिम विरोधी मानसिकता के कारण मुसलमान अब पूरी तरह कांग्रेस के साथ आ रहा है।