अपराध

कुलपति ने किया यूनिवर्सिटी के पुराने भवनों का निरीक्षण

आगरा। (डीवीएनए)डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने आज खंदारी परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग , भौतिक विज्ञान विभाग , विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर , सेठ पदम चंद जैन संस्थान , दाऊ दयाल संस्थान , आई.टी.एच.एम. आई.ई.टी. स्कूल ऑफ लाइफ साइंस , गृह विज्ञान संस्थान और पालीवाल पार्क परिसर स्थित कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ , समाज विज्ञान संस्थान , इतिहास विभाग और ललित कला संस्थान के पुराने भवन का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण में कुलपति जी ने सभी शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और उनके विभाग / संस्थान में चलने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
कुलपति जी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि आगामी सत्र के लिए कम से कम 100-150 स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों प्रस्ताव तैयार करें ।

आगे कुलपति जी ने बताया कि शीघ्र ही विद्या परिषद और कार्यपरिषद की बैठक आहूत कर इन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी ।