अन्य

आश्रय ग्रह, आशा ज्योति केंद्र, मातृछाया एवं प्रेम दान का निरीक्षण

आगरा(डीवीएनए ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण समिति के साथ जनपद में संचालित आश्रय ग्रह आशा ज्योति केंद्र, मातृछाया एवं प्रेम दान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा आर्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मिर्जा जीनत तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आश्रय ग्रहों (शेल्टर होम) का निरीक्षण किया गया। आश्रय ग्रह में कार्यरत कर्मचारीगणों से संस्था में निवासरत बच्चों, महिला एवं पुरुष को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार तथा प्राथमिक उपचार एवं समय-समय पर कोविड जांच कराए जाने के विषय पर जानकारी ली गई, जिसमें कार्यरत कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी को प्राथमिक उपचार खाना-पीना तथा कोविड जांच समय-समय पर कराई जा रही है तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों की प्रथम डोज लग चुकी है। निरीक्षण समिति द्वारा मातृछाया, प्रेमदान तथा आशा ज्योति केंद्र के प्रभारी अधीक्षक एवं अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी को समय-समय पर उपचार एवं पौष्टिक आहार तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें, जिससे कि वर्तमान में चल रही कोविड महामारी से बचा जा सके।
इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण केंद्र के अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधि को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किए जाने तथा आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिए जाने हेतु कहा गया।
संवाद , दानिश उमरी