आगरा। (डीवीएनए)डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के दिशा निर्देशों के अनुपालन में इतिहास एवं संस्कृति विभाग , ललित कला संस्थान और आईटीएचएम संस्थान को संस्कृति भवन में स्थानांतरि करने का निर्णय लिया गया है ।
इस हेतु निर्गत कार्यालय आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किस विभाग को संस्कृति भवन में किस रूप में और कहां कहां स्थापित किया जाएगा ।
( कार्यालय आदेश की प्रति अलग से व्हाट्सएप पर प्रेषित कर रहा हूँ )
माननीय कुलपति जी ने बताया कि संस्कृति भवन दो वर्षों से भी अधिक समय से बनकर तैयार है । इसमें विभिन्न विभागों को स्थापित कर सुचारू रूप से इसका रखरखाव किया जाएगा । संस्कृति भवन का संचालन प्रारंभ नहीं किए जाने से विश्वविद्यालय के धन का अपव्यय और भवन का क्षरण हो रहा था ।
इसकी देखरेख का उत्तरदायित्व आईटीएचएम संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा जी को दिया गया है ।
आगे कुलपति जी ने बताया कि शीघ्र ही इसी भवन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को भी स्थापित करने की तैयारी है ।
संस्कृति भवन में स्थानांतरित होने वाले विभागों से रिक्त होने वाले कक्षों / भवनों का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है –
इतिहास विभाग के प्रथम तीन कक्ष अकादमिक विभाग को आवंटित किए जाएंगे ।
अकादमिक विभाग के पास स्थान की बहुत कमी रहती है । अकादमिक विभाग द्वारा इन कक्षों में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकें कराई जाएंगी ।
प्रथम तीन कक्षों के बाद चैनल लगा कर इतिहास विभाग के शेष कक्ष और ललित कला संस्थान के कक्ष समाज विज्ञान संस्थान को आवंटित कर दिए जाएंगे ।
आई टी एच एम का भवन दाऊ दयाल संस्थान को आवंटित किया जाएगा , किन्तु कम्युनिटी रेडियो अपनी जगह पर स्थापित रहेगा ।
संवाद:-दानिश उमरी