अन्य

नवनिर्मित संस्कृति भवन में स्थानांतरित होंगे यूनिवर्सिटी के कई विभाग

 

आगरा। (डीवीएनए)डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक  के दिशा निर्देशों के अनुपालन में इतिहास एवं संस्कृति विभाग , ललित कला संस्थान और आईटीएचएम संस्थान को संस्कृति भवन में स्थानांतरि करने का निर्णय लिया गया है ।
इस हेतु निर्गत कार्यालय आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किस विभाग को संस्कृति भवन में किस रूप में और कहां कहां स्थापित किया जाएगा ।
( कार्यालय आदेश की प्रति अलग से व्हाट्सएप पर प्रेषित कर रहा हूँ )

माननीय कुलपति जी ने बताया कि संस्कृति भवन दो वर्षों से भी अधिक समय से बनकर तैयार है । इसमें विभिन्न विभागों को स्थापित कर सुचारू रूप से इसका रखरखाव किया जाएगा । संस्कृति भवन का संचालन प्रारंभ नहीं किए जाने से विश्वविद्यालय के धन का अपव्यय और भवन का क्षरण हो रहा था ।
इसकी देखरेख का उत्तरदायित्व आईटीएचएम संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा जी को दिया गया है ।
आगे कुलपति जी ने बताया कि शीघ्र ही इसी भवन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को भी स्थापित करने की तैयारी है ।
संस्कृति भवन में स्थानांतरित होने वाले विभागों से रिक्त होने वाले कक्षों / भवनों का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है –

इतिहास विभाग के प्रथम तीन कक्ष अकादमिक विभाग को आवंटित किए जाएंगे ।
अकादमिक विभाग के पास स्थान की बहुत कमी रहती है । अकादमिक विभाग द्वारा इन कक्षों में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकें कराई जाएंगी ।

प्रथम तीन कक्षों के बाद चैनल लगा कर इतिहास विभाग के शेष कक्ष और ललित कला संस्थान के कक्ष समाज विज्ञान संस्थान को आवंटित कर दिए जाएंगे ।

आई टी एच एम का भवन दाऊ दयाल संस्थान को आवंटित किया जाएगा , किन्तु कम्युनिटी रेडियो अपनी जगह पर स्थापित रहेगा ।

 

संवाद:-दानिश उमरी