अन्य

आगरा में प्राचीन कैलाश मंदिर पर हुई यमुना आरती..

यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया

आगरा। आगरा में प्राचीन कैलाश मंदिर के घाट पर यमुना आरती हुई। महंत गौरव गिरि, डॉ मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रुप से मिलकर अतिथियों शिवराम यादव पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल,कुलदीप ठाकुर समाजसेवी, मोहित सोलंकी जिला पंचायत सदस्य का स्वागत व अभिनन्दन कर “यमुना साधक सम्मान” से सम्मानित भी किया। सभी यमुना भक्तों ने मिलकर यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। आयोजक कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी ने बताया कि यह यमुना आरती प्रत्येक सोमवार शाम को कैलाश घाट पर आयोजित की जाती है, जिसमें शहर भर के यमुनाप्रेमियों को आमंत्रित कर यमुनाशुद्धिकरण के लिये प्रेरित किया जाता है एवं संकल्प भी करवाया जाता हैं।

यमुना आरती के पावन अवसर पर श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि अपनी वसुंधरा को बचाने के कई तरीके हैं, जिसे हम अकेले और सामूहिक रूप से अपनाकर धरती को बचाने में योगदान दे सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब पृथ्वी हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं। बाजार जाते समय साथ में कपड़े का थैला या बॉस्केट ले जाएं।पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दें।अगर समय रहते कोई उपाय नहीं किए तो समस्याएं विकराल रूप धारण कर लेंगी, इसलिए सभी को एकजुट होकर पृथ्वी को बचाने के उपाय करने होंगे।इसमें प्रशासन,सामाजिक संगठन, स्कूल, कालेज सहित सभी को इसमें भागीदारी निभानी होगी यमुना आरती के अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन कोहली प्रसपा नेता, अशोक कुमार, महंत गौरव गिरी, सपा नेता डॉ मदन मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

यमुना आरती के पावन अवसर पर श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि अपनी वसुंधरा को बचाने के कई तरीके हैं, जिसे हम अकेले और सामूहिक रूप से अपनाकर धरती को बचाने में योगदान दे सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब पृथ्वी हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं। बाजार जाते समय साथ में कपड़े का थैला या बॉस्केट ले जाएं।पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दें।अगर समय रहते कोई उपाय नहीं किए तो समस्याएं विकराल रूप धारण कर लेंगी, इसलिए सभी को एकजुट होकर पृथ्वी को बचाने के उपाय करने होंगे।इसमें प्रशासन,सामाजिक संगठन,स्कूल,कालेज सहित सभी को इसमें भागीदारी निभानी होगी यमुना आरती के अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन कोहली प्रसपा नेता,सपा उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी पंडित ज्ञानेंद्र गौतम,अशोक कुमार,महंत गौरव गिरी, सपा नेता डॉ मदन मोहन शर्मा पंकज गुप्ता राजू श्रीवास्तव विपुल पंडित विनय यादव आलोक द्विवेदी लालू आदि मौजूद रहे।