अन्य

स्वर कोकिला भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि

आगरा (डीवीएनए ) बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में दिनाँक 21/02/2022 को संगीत विभाग में भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर के सुनहरे गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम सिंह ने दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में संगीत विभाग की परास्नातक व स्नातक की रीना , रश्मि , गुनगुन , पूजा तोमर , शारदा , शिवा , खुशी इत्यादि छात्राओं ने लता जी के सुनहरें गीतों वादियाँ तेरा दामन , एक प्यार का नगमा है , आजकल पाँव जमीन पर नही पड़ते मेरे इत्यादि नगमों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ0 अमिता शर्मा ने लता जी के बहुआयामी व्यक्त्वि पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके संगीत के योगदान को आगामी पीढ़ियों तक याद किया जायेगा।
इसी साथ डॉ0 नसरीन बेगम ने लता जी की संगीत शैली की प्रशंसा करते हुये कहा कि
‘‘ हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ‘‘

डॉ0 अमिता निगम ने कहा लता जी अपने गीतों से सदैव हमारे बीच रहेगी। प्राचार्या डॉ0 पूनम सिंह ने कहा कि लता जी के प्रकृति प्रद्धत संगीत व साधना ने हम सभी के बीच आपको अपना आदर्श बनाया है। संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 अल्का सिंह ने धन्यवाद ज्ञापति किया। कार्यक्रम में डॉ0 शैलजा मिश्रा ,डॉ0 कृष्णा बाला सिंह , डॉ0 रेखा जौहरी , डॉ0 ज्योति सिंह व तबले पर श्री आंनद हरिदास व सिन्थेसाइजर पर शिवांगी शर्मा ने अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में डॉ0 राधा गुप्ता , व विनीता गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्षा डॉ0 अमिता शर्मा ने किया।
संवाद , दानिश उमरी