अन्य

सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिवस पर खांबरा से निकाली गई सफाई अभियान रैली

दिया ” पेड़ बचाओ और दुनिया बचाव ” का संदेश

जालंधर ।संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच खांबरा में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर ” पेड़ बचाओ और दुनिया बचाव ” का संदेश देते हुए निरंकारी भवन ब्रांच खांबरा के सेवादार जसविंदर कुमार मुखी की अध्यक्षता में रैली निकालकर आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सफाई अभियान के संचालक दलबीर सिंह, अजय कुमार, संजना कोर , सुरजीत कौर , सुखविंदर कौर, जसविंदर कौर, मस्जिद ए कुबा खांबरा के प्रधान मजहर आलम, जोगिंदर पाल, पूरन चंद, लखविंदर सिंह, दलबीर सिंह, रामजी दास, बलवंत राय, सतीश स्वरूप सिंह, देशराज, सुरजीत राम, कमल व अन्य संगत ने निरंकारी भवन खांबरा से सफाई अभियान की शुरुआत की।
निरंकारी भवन खांबरा के मुखी जसविंदर कुमार ने कहा की
सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को सफाई बहुत पसंद थी।
बाबा जी ने प्रदूषण को दूर करने के लिए बहुत बड़े बड़े कदम उठाए हैं। क्योंकि बाबा जी का मानना था कि प्रदूषण मनुष्य के भीतर का हो या फिर बाहर का, दोनों ही मनुष्य के लिए खतरनाक हैं। जसविंदर कुमार ने कहा कि अपने प्रवचनों में कहा कि इंसान सतगुरु की पूर्ण शरण में आकर ही निरंकार प्रभु को जानकर अपने मन का प्रदूषण दूर कर सकता है। जसविंदर कुमार मुखी ने सफाई अभियान में शामिल होने वाले सभी संगठनों का शुक्रिया अदा किया।

संवाद। मज़हर आलम