आगरा (डीवीएनए ) बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन सुंदरानी परमार्थ नेत्र चिकित्सालय में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ एन एस एस प्रार्थना से किया गया, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी शैलजा मिश्रा, रीता गुप्ता ने स्वयंसेवकों को सप्त दिवसीय कार्यक्रम के संदर्भ में इसके उद्देश्य महत्व अनुशासन की जानकारी प्रदान की,
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्माननीय श्रीमती कांता महेंद्र जोनल हेड निरंकारी सत्संग आगरा और विशिष्ट अतिथि उमेश सचिव सुंदरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की उपस्थिति रही,
माता कांता देवी जी ने जीवन का उद्देश्य विषय पर छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सेवा ही भक्ति है, जीवन में शारीरिक मानसिक वार्षिक तीनों के द्वारा ही सकारात्मक कार्य करना चाहिए, यह सकारात्मक जीवन ही सफल जीवन है ईश्वर निरंकार रूप में हर कण-कण में समाहित है, हर जीव में परमात्मा को देखना ही ज्ञान है, तत्पश्चात सभी छात्राओं का नेत्र परीक्षण चिकित्सालय में कराया गया तथा उन्हें निशुल्क आई ड्रॉप का वितरण किया गया चिकित्सक के द्वारा छात्राओं को आंखों की देखभाल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
संवाद , दानिश उमरी