अन्य

करियर मार्गदर्शन पर व्याख्यान का आयोजन

आगरा( डीवीएनए )करियर काउंसिलिंग प्लेस्मेन्ट सेल बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय द्वारा को करियर मार्गदर्शन विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। सबसे पहले शिक्षक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा व डीन डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने कहा कि एक कुशल शिक्षक बनने के लिये हमें क्या करना है, आपको अपने व्यवहार के साथ अनुशासन और पुस्तकालय का प्रयोग किस तरह करना है, विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सुमति खुराना ने अपने व्याख्यान में नौकरी रोज़गार से जुड़े कोर्सेज, डिजीटल मार्केटिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बात की, पढ़ाई में आने वाले गैप के नुकसान व आत्मविश्वास के विषय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास नॉलेज से आता है।
प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह ने छात्राओं को बताया कि आप मेहनत करें, आगे बढ़ें, महाविद्यालय आपके साथ है। आप आगे बढेंगी तो महाविद्यालय का नाम होगा, आपके परिवार का मान बढ़ेगा।
संचालन डॉ. नसरीन बेगम ने किया। उन्होंने अपने जीवन के उन फैसलों के बारे में बताया जो उनकी मा

ता ने लिया वह कितना लाभकारी था जिससे वह आगे बढ़ती गयीं।
इस कार्यक्रम 112 छात्राओं ने हिस्सा लिया। धन्यवाद डॉ. कामना धवन ने दिया।
संवाद , दानिश उमरी