अन्य

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी/व्यक्ति के सम्बन्ध में शीघ्र दें जानकारी

आगरा(डीवीएनए) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा जारी अधिसूचना, जिसमें यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोग) को सम्भावित मदद पहुँचाने के लिए प्रयासरत है तथा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन यथा- विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास हेल्प लाईन नम्बरः $911123012113, $911123014104, $911123017905, कन्ट्रोल रूम नंबर- 1800118797 (नई दिल्ली) तथा ई-मेल situationroom@mea.gov.in संचालित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा निवेदन किया गया है कि दूतावास की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम) पर सूचनायें पोस्ट करें तथा उसका फॉलोअप करें। साथ ही हेल्पलाइन नम्बरः $380997300483, $380997300428, $380933980327, $380635917881, $380935046170 भी निर्गत किये गये है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो अभी यूक्रेन में है, उन तक सहायता पहुॅचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय हेतु श्री रणवीर प्रसाद आई0ए0एस0 राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तत्क्रम में राज्य स्तर पर 24×7 कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका टोलफ्री हेल्पलाईन नम्बर (0522) 1070, मो0न0-9454441081 तथा ई-मेल rahat@nic.in है।
उन्होंने बताया है कि जनपद आगरा के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में हैं, से सम्बन्धित परिजन सूचना कार्यालय जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, कलेक्ट्रेट परिसर में दें। सूचना निम्नवत् प्रारूप पर जिला आपदा विशेषज्ञ श्री प्रवीन किशोर, मो0नं0 $919454419470 अथवा ई-मेल  पर उपलब्ध करायें,
संवाद , दानिश उमरी