अन्य

कुल शरीफ के साथ उर्स ए सैयदी का समापन

आगरा। (डीवीएनए)मारहरा कस्बा स्थित खानकाहे बरकतिया में चल रहे तीन दिवसीय उर्स सय्यदी में तीनों दिन दीनी प्रोग्राम हुए आखिरी दिन कुल शरीफ की फातिहा के साथ उर्स का समापन हो गया। जिसमें बाहर से तशरीफ़ लाए मौलाना और उलमा ने अपनी अपनी तकरीर पेश की। और साहिबे उर्स के बारे में बताया। सैयद जमालुद्दीन असलम मियां ने उर्स उसके बारे में काफी बातें बतायी और कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाना चाहिए।

और उर्स ए सय्यदी के सज्जादा नशीन सैयद सिबतेन हैदर बरकाती ने अपनी तकरीर में साहिबे उर्स के बारे में कई वाकया बताएं और पढ़ा गरचे सूर हवाओं ने डाल रखा है मगर चिराग ने लो को संभाल रखा है।और सभी उर्स में आए सभी का शुक्रिया अदा किया । और कोरोना खत्म होने के लिए दुआ की ।और उर्स का समापन हो गया। इस मौके पर मौजूद सैयद जुल्फिकार हैदर , कारी सरफुद्दीन तमाम अकीदत मंद मौजूद रहे।

संवाद:- शोएब क़ादरी