अन्य

ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ के दर की अब्दुल भाई बाबा जी ज़ियारत की

अज़मेर । महाराष्ट्र के कल्याण शहर से राजस्थान की धार्मिक यात्रा पर अपने भक्तों जनों के साथ अजमेर दरगाह पहुंचे अब्दुल भाई बाबा जी ने सूफी हज़रत ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ रहमातुल्लाह अलैहि की बारगाह में चादर पेश कर हाज़री दी। जहा उन्होंने विशेष तौर पर देश में हिन्दू मुस्लिम नफ़रत के माहौल और कोविड19 क खात्मे की दुआ मांगी।
ख्वाजा साहब के मज़ार पर बाबा और उनके भक्तों को ज़ियारत सैय्यद सराफ़त चिश्ति ने कराई और दस्तारबंदी की।
बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी खानकाह से हज़ारों लोगों की मदद की जाती है। अब्दुल बाबा ने कहा कि देश विदेश में उनके हज़ारों मुरीद है ऐसे में उन सब की सलामती और देश से कोरोना महामारी से निज़ात की दुआ की है। महाराष्ट्र में बाबा और उनके मुरीदों ने कोविड 19 और लॉक डाउन में ज़रूरत मंदों तक उनकी सहायता के लिए भरपूर समाज सेवा की है। यही वजह है कि अब राजस्थान की धार्मिक यात्रा पर परिवार जनों के साथ सफर पर निकले है। अजमेर दरगाह, सरवाड़ और नागौर दरगाह में भी ज़ियारत कर दुआ का कार्यक्रम है। फिलहाल बाबा ने ख्वाजा साहब की बारगाह में भारत देश मे अमन शांति की कामना करते हुए ख़ुशहाली तरक़्क़ी की दुआ मांगी है। मुम्बई में अब्दुल बाबा के मुरीदों में बॉलीवुड की कही मशहूर हस्तियां और खुफिया पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल है। अब्दुल बाबा की दरगाह ज़ियारत के वक़्त उनके सुरक्षा के भी इंतजाम किए हुए थे।
संवाद , मो.नज़ीर क़ादरी