अन्य

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना हेतु मतगणना अभिकर्ता पास हेतु करें आवेदन

आगरा ( डीवीएनए) रिटर्निंग आफिसर 89-आगरा उत्तर तथा 90-आगरा ग्रामीण (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने अवगत कराया है कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति रिटर्निंग आफिसर/अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) द्वारा 89-आगरा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तथा रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी (सदर) द्वारा 90 आगरा ग्रामीण (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु की जायेगी। मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 वृहस्पतिवार को प्रातः 08 बजे से नियत स्थान पर प्रारम्भ होगी।
उन्होंने सभी सम्बन्धितों से अपेक्षा की है कि मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु पास प्राप्त करने के लिये सभी अभ्यर्थी नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कराकर मतगणना अभिकर्ताओं के पास निर्धारित तिथि तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अवगत कराया है कि मतगणना अभिकर्ता 18 वर्ष से कम आयु का न हो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई मंत्री/वर्तमान सांसद/विधायक (एम0एल0ए0/ एम0एल0सी0) अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख तथा कोई भी सुरक्षा प्राप्त महानुभाव मतगणना अभिकर्ता नही बनाये जायेगें। कोई सरकारी कर्मचारी अथवा अधिकारी मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाये जायेगें। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप-18 दो प्रतियों में रिटर्निग आफिसर के कार्यालय से दिनांक 04 मार्च 2022 से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं तथा भरे हुए आवेदन पत्र (प्रारूप-18) दिनांक 07 मार्च 2022 की सायं 05 बजे से पूर्व, रिटर्निंग आफिसर के पास ही जमा किये जा सकेगें, नियत तिथि व समय के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें तथा सभी मतगणना अभिकर्ताओं की गणना के लिए नियत दिनांक व समय से एक घण्टे पूर्व अर्थात दिनांक 10 मार्च 2022 की प्रातः 07 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुँचना अनिवार्य होगा।
संवाद , दानिश उमरी