आगरा। (डीवीएनए)भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के पदाधिकारियों द्वारा आज माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी को छात्र समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन प्रदान किया गया । ज्ञापन में दी गई समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कुलपति जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में साफ सफाई का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करा दिया जाएगा।
छलेसर परिसर में निर्मित छात्रावास को शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा , उसमें अभी पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पड़े हैं , जिन्हें हटाकर भवन की सफाई का निर्देश दे दिया गया है ।
छलेसर में हॉस्टल सुविधा प्रारंभ होने के बाद आने जाने के लिए विद्यार्थियों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
छात्रावास के नए भवन के लिए भी जगह तलाशी जा रही है , शीघ्र ही नए भवन का निर्माण भी प्रारंभ करा दिया जाएगा ।
जहां जहां फर्नीचर आदि की समस्या है उसका भी यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा ।
उन्होंने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया कि यह आपका अपना केंपस है आप भी अपना श्रमदान देकर इसे सुंदर बनाएं ।
संवाद:- दानिश उमरी