पहले दिन दो मैचों में उषा एजुकेशनल व कृष्णा कालेज विजयी रहे
आगरा (डीवीएनए ) ,आगरा कॉलेज, आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ दिनाक 1 मार्च को किया गया। इस नॉकआउट प्रतियोगिता में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता ११ दिनों तक चलेगी।
उद्दघाटन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं डॉ. बी डी शुक्ला खेल निदेशक डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना को बनाए रखने एवं खेलो द्वारा जीवन में अनुशासन बनाया जाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच की पहली गेंद खेलकर के टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
आज प्रथम दिन पहला मैच “पूल बी” के उषा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एवं कृष्णा अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें उषा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की टीम 165 रन बनाकर विजेता रही। कृष्णा अकादमी ने मात्र 105 रन ही बनाए।
दूसरा मैच “पूल ए” के वार्ष्णेय कॉलेज, अलीगढ़ एवं कृष्णा कॉलेज, बमरोली,आगरा के बीच खेला गया, जिसमें कृष्णा कालेज ने 152 रन बनाकर वार्ष्णेय कॉलेज को 70 रन पर् ही समेट दिया।
प्रतियोगिता का आयोजन आगरा कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है, यह जानकारी डॉ. अमित रावत खेल संयोजक, आगरा कॉलेज द्वारा दी गई।
इस दौरान समस्त शारीरिक शिक्षा स्टाफ , डॉ. लोकेंद्र चौहान , रवि शंकर सिंह , हेमराज, नितेश शर्मा एवं धरमवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
साथ ही चयनकर्ता डॉ.ख्वाजा निसात हुसैन , फुजेल अहमद, जय शंकर यादव, डॉ. केशव सिंह, विपिन उपाध्याय, एस. के.सोनकर, राजीव सिंह, अनुशराफ उपस्तिथ रहे।
महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार कल दूसरे दिन दिनांक 2 मार्च को “पूल ए” में बीएसए कॉलेज, मथुरा एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जलेसर के मध्य खेला जाएगा। “पूल बी” में जेएलएन महाविद्यालय, एटा एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद के मध्य खेला जाएगा।
संवाद , रहबर खान