अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान उसी समय सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए उन्हें दरगाह शऱीफ के खादिम से शेखजादा दौलत अली चिश्ती ने ज़ियारत कराई,
जियारत के बाद दरगाह परिसर में स्थित औलिया मस्जिद में रेणु हुसैन ने कुरान शरीफ का एक पारा पड़ा उसके बाद देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी ।रेणु हुसैन ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बाँधा मीडिया से बातचीत में बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह से मुरीद हूं 25 सालों से लगातार हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ज़ियारत करने आती है यहां आकर बड़ा सुकून मिलता है यहां हर मन्नत पूरी होती है इस दरबार से बहुत ही गहरा अक़ीदा रखती हूं ये मेरी निजी यात्रा थी दरबार की ज़ियारत करने आई हूं,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी