अजमेर l राजस्थान सरकार के आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर के द्वारा नियुक्त 10 सदस्यो का दल बुधवार को अजमेर जम्मू काश्मीर रेल से जम्माू काश्मीर के लिए रवाना हुआ।राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाण्ज्यि विभाग के दल का जन सेवा समिति के पदाधिकारियांे के द्वारा रेल्वे स्टेशन अजजेर पर अध्यक्ष फखरूद्वीन शाह और समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में शाॅल पहनाकर और सहित्य प्रदान करके अभिनन्दन किया गया।जिला उद्योग अधिकारी नागौर महेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जाने वाले दल के सम्बध में महेश शर्मा ने बताया कि 07 सदस्य अजमेर और 03 सदस्यो का दल कोटा से सम्मलित होकर दस सदस्यो के दल का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू काश्मीर सरकार से उनके दल द्वारा जम्मू काश्मीर सरकार द्वारा किये जाने वाले हथकरधा,उद्योग व तकनीकी उत्पाद विविधीकरण,अध्ययन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्वेश्य से दल को 15 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।जन सेवा समिति अजमेर द्वारा सम्मानित किये गये दल के सदस्यो में डायरेक्टर कालूराम महावर,मदन लाल,कालूराम,सत्यनारायण,शीतल चन्द,कैलाश चन्द,पूरण मल,छीतरमल,रामस्वरूप,इफ़्तिख़ार हुसैन,मुखतार अहमद,इरशाद हुसैन आदि का जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी,फखरूद्वीन शाह आदि द्वारा अभिनन्दन किया गया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी