अन्य

बाबा फखर की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर सोने से लिखा हुआ झंडा किया गया पेश

अज़मेर । राजस्थान के सरवाड़ कस्बे में सूफी हजरत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती रहमा-तुल्ला अलेही का दस दिवसीय उर्स का आगाज झंडे की रस्म के साथ हो गया। बाबा फखर की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर सोने से लिखा हुआ झंडा मुंबई के पीर अब्दुल मन्नान शेख ने अपने हाथों से पेश किया । झंडे की रस्म में दरग़ाह के शाही कव्वालों ने सूफ़ियाना कलाम पेश किए। झंडे की रस्म में बस स्टैंड से जुलूस भी निकाला गया, जिसमे सूफी,कलंदरों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए और बाबा फखर की बरगाह में अलम पेश कर झंडे की परंपरा निभाई। झंडे की रस्म अदायगी के साथ उर्स का आगाज़ हो गया है। उर्स के मौके पर दरग़ाह को खूबसूरत सजाया गया है और ज़ायरीन का भी पहुंचना शुरू हो गया है। मुंबई से सरवाड़ दरग़ाह में झंडे की रस्म अदा करने पहुंचे अब्दुल मन्नान शेख के अनुसार बुलंद दरवाजा का नाम बदल कर बाबे सरकार हुजूर गरीब नवाज़ बुलंद दरवाज़ा कर दिया गया है।उर्स का आगाज़ होने पर अकीदतमंदों में खुशी की लहर है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी