अज़मेर । दरगाह शरीफ के मुख्य निज़ाम गेट के बाहर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने हिज़ाब को लेकर नारेबाज़ी की और विरोध प्रदर्शन किया ।
स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में हिजाब को लेकर हो रही राजनीति और आपराधिक घटनाओं के विरोध में अजमेर में भी हिजाब पहनकर मुस्लिम महिलाओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है, विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के निजाम गेट पर हिजाब पहने महिलाओं में बालिकाओं ने हिजाब पर राजनीति नहीं करने की मांग की है, उनका कहना है कि वह पर्दे के रूप में हिजाब को पहनती है और यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर इसे लेकर विरोध जताया जा रहा है और इस पर राजनीति के साथ ही आपराधिक घटनाएं भी सामने आई है ऐसे में मुस्लिम समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और महिलाएं अपने पारंपरिक हिजाब को पहनेगी इसे लेकर आज राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं व बालिकाओं को अगर हिज़ाब से रोका जाता है तो फिर विद्रोह का रूप अख्तियार किया जाएगा जो कि लोकतंत्र के खिलाफ होगा ऐसे में सभी ने आज शांति पूर्ण रुप से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि हिजाब पर किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए और यह पारंपरिक पहनावा और पर्दा है जिसे मुस्लिम महिलाएं कभी भी नहीं छोड़ सकती उन्होंने कहा कि हिजाब उनकी आस्था से जुड़ा है ऐसे में इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी