कासगंज। विधानसभा चुनावों की मतगणना की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु, नादिरा सुल्तान, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 102 पटियाली ने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को ज्ञापन सौंपा जिसमे सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान ने मांग की 8 अप्रैल, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक हर विधानसभा में 5 ईवीएम की पर्चियों का मिलान उन ईवीएम में पड़े वोटों से किया जाए। 10 मार्च को कासगंज, अमांपुर और पटियाली विधानसभाओं की वोटों की गिनती के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए।
चुनाव आयोग का यह नियम है कि पोस्टल बैलट पेपर पहले गिने जाएं और ईवीएम के वोट बाद में गिने जाएं। पोस्टल बैलट पेपर गिने जाने के बाद ही ईवीएम में पड़े वोट गिने जाएं।काउंटिंग एजेंट चुनाव आयोग द्वारा बनाये गए नियमों के आधार पर ही बनाये जाएं।पूरी काउंटिंग प्रक्रिया के दौरान सभी चुनाव संबंधित नियमों का पालन हो। सभी मांगे चुनाव को पारदर्शी बनायेंगी और लोकतंत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगीं।आपसे पुनःअनुरोध है कि ऊपर की गई सभी मांगों को लागू करें ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास और बढे। ज्ञापन सौंपते समय सपा प्रवक्ता हफीज गांधी, प्रांजल यादव, खलील खान मौजूद रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम