अन्य

डीबीआरए यू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें दिन हुए ऐसा जानिए


पहला मैच कृष्णा कॉलेज व् दूसरा जेएलएन कॉलेज एटा

आगरा। (डीवीएनए)आगरा कॉलेज आगरा में डॉ० भीमराव अंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन पहला मैच कृष्णा कॉलेज और पीसी बाग्ला कॉलेज हाथरस के बीच खेला गया, जिसमें पीसी बाग्ला कॉलेज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और पूरी टीम महज 11 ओवरों में 51 रन पर सिमट गयी। कृष्णा कॉलेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। परंतु 7 ओवरों में कृष्णा कॉलेज ने 5 विकेट से विजय प्राप्त की ।

दिन का दूसरा मैच जेएलएन कॉलेज, एटा और पीडी कॉलेज, शिकोहाबाद के बीच खेल गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पीडी कॉलेज ने 168 रनो का अच्छा स्कोर खड़ा किया, जिसमें आदित्य ने शानदार 57 रन बनाए. जवाब में उतरी जेएलएन कॉलेज, एटा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और मात्र 15 ओवरों में ही अमित की शानदार 51 रनो की बदौलत 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की ।

टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शरीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी खेल संयोजक डॉ० अमित रावत के निर्देशन में आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, धर्मवीर सिंह एवं शरीरिक शिक्षा विभाग स्टाफ ने टूर्नामेंट की समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया।
इस दौरान चयनकर्ता डॉ०ख्वाजा निसात हुसैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार कल से क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच खेले जाएँगे। सुबह केआर कॉलेज, मथुरा और डीएस कॉलेज अलीगढ़ के बीच तथा दूसरा मैच आगरा कॉलेज, आगरा और जेएलएन कॉलेज, एटा के बीच खेला जाएगा।

संवाद:- रहबर मुईन