अन्य

सेवा का पर्याय है लायंस – भंडारी

मरीजो व परिजनों के बैठने के लिए बेंचे लगाई

अजमेर । सामाजिक सरोकार एवम जनहितार्थ के सेवा कार्यो से आमजन में लायंस की छवि का निर्माण होता है । लायंस को सेवा का पर्याय माना जाता है । इस पहचान को बनाये रखकर अधिकाधिक सेवा कार्य करे । उक्त उदगार लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के गवर्नर लायन संजय भंडारी ने राजकीय केंसर चिकित्सालय में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम शौर्य द्वारा लगाई गई सीमेंट की 5 बेंचो के लोकार्पण के अवसर पर कहे । प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि हॉस्पिटल में मरीजो एवम उनके परिजनों के बैठने के लिए ये बेंचे लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुदेश शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन आभा गांधी की ओर से लगवाई गई । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने सभी का स्वागत किया । सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में लायन नयना सिंह, लायन रिद्धि श्रीवास्तव, लायन सुनीता शर्मा, लायन ममता विश्नोई , लायन माला गुप्ता, लायन भावना सहित अन्य मौज़ूद रहे ।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी