अन्य

आर्य समाज में 21 महिलाओ को सम्मानित करके महिला दिवस मनाया

शारदा शर्मा शिक्षाविद ने महिलाओ को समानता दिलाने हेतु दयानन्द का आभार जताया

अजमेर । श्रीमती शारदा शर्मा शिक्षाविद ने महिला दिवस मनाये जाने के अवसर पर आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के भवन में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने महिलाओ को हवन यज्ञ करने और गायत्री मंत्र का जाप करने का अधिकार दिलाकर उनको समानता का अधिकार प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है हम उनका ऋण नही उत्तार सकते है।आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने आर्य समाज की गतिविधियो के सम्बंध में जानकारी प्रदान की और बताया कि इस अवसर पर सन्त मुक्तानन्द निर्मोही,पार्षद वार्ड 69 अशोक मुदगल,पण्डित जागेश्वर निर्मल,पण्उित दिनेश शर्मा के कर कमलो से सुश्री चन्द्रा देवनानी,श्रीमती शारदा शर्मा,श्रीमती निर्मला हून्दलानी,श्रीमती पुष्पा छतवानी,श्रीमती मायादेवी उत्तवानी,डा.सरला देवानानी,श्रीमती राजकुमार बठीजा,रमेश लालवानी,चेतन मंगलानी,एडवोकेट हितेश मंगलानी,मोहित लालवानी का माल्याप्रण कर,शाॅल पहनाकर अभिनन्दन किया गया
।इससे पूर्व आयोजित हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चतुर मूलचन्दानी,थांवरदास टोरानी,लक्ष्मणदास वाधवानी,रमेश लालवानी, सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई।दयानन्द बाल सदन के छात्रो ने प्रभु आराधना के भजन सुनाये।शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी