नई दिल्ली, सर्बानंद सोनोवाल, कैबिनेट मंत्री, आयुष मंत्रालय एवं पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार 10 मार्च 2022 को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, श्रीनगर में यूनानी दिवस समारोह और यूनानी चिकित्सा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई, माननीय राज्य मंत्री, आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि होंगे।
उद्घाटन समारोह में श्री प्रमोद कुमार पाठक, विशेष सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो. आसिम अली ख़ान, महानिदेशक, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (के.यू.चि.अ.प.) और डॉ. एम. ए. क़ासमी, सलाहकार (यूनानी), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
“अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए यूनानी चिकित्सा में आहार और पोषण” पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन के.यू.चि.अ.प., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यूनानी दिवस 2022 समारोह के हिस्से के रूप में 10-11 मार्च 2022 को हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विज्ञान के दिग्गज पैनल चर्चा और सम्मेलन के आठ वैज्ञानिक सत्रों में अपने ज्ञान, अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करेंगे।
यूनानी चिकित्सा और संबंधित स्वास्थ्य विज्ञान के विकास में लगे उद्योग, अकादमिक और अनुसंधान संगठनों के हितधारकों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।