डीएम और एसएसपी ने किया मतगणना स्थलों का मुआयना
विजय जुलूस पड़ रहेगी पाबन्दी
शराब की दुकानें रहेगी बन्द
आगरा। (डीवीएनए) आगरा की 9 विधानसभाओं के नतीजे आने में 12 घंटों का समय रह गया है। इसके बाद गुरुवार 10 मार्च सुबह 8 बजे से मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल वैलेट की गिनती की जाएगी उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
इन नौ विधानसभा सीटों की मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने 3100 सुरक्षाकर्मी , 687 कर्मचारी और 203 माइक्रोआब्जवर तैनात किए गए हैं। जिनकी निगरानी में मतों की गणना की जाएगी।
इन स्थानों पर होगी मतगणना
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने मतदान स्थलों को बांट दिया है। जिसमें आगरा के मंडी समिति में आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, आगरा छावनी, एत्मादपुर और आगरा ग्रामीण की मतगणना होगी। जबकि खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी की संबंधित क्षेत्र की मंडी परिसर में मतगणना होगी।
इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
कल होने वाली मतगणना की तैयारियों के चलते आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पोस्टल वैलेट औऱ ईवीएम की गिनती का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सभी मतगणना सही से हो सके।
सुबह 8:30 पर शुरू होगी मतगणना
कल सुबह 8.30 बजे के बाद खुलेंगी ईवीएम उसके बाद मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे पहले डाकमतपत्रों की गिनती शुरू होगी।वहीं 8.30 बजे से ईवीएम खुल जाएंगी और रुझान आने शुरू हो जाएंगे। सभी विधानसभाओ के अलग अलग राउंड हैं। उनके अनुसार रुझान आने लगेंगे।
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी
सभी मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। जिससे निष्पक्ष रूप से मतों की गणना हो सके। बताया जा रहा है कि सबसे पहले खेरागढ़ के नतीजे
कम खेड़ागढ़ के राउंड हैं। इसके हिसाब से सर्व प्रथम खेड़ागढ़ की मतगणना की जाएगी। सबसे ज्यादा एत्मादपुर विधानसभा में राउंड होंगे, इसलिए सबसे बाद में विधानसभा सीट के नतीजे आएंगे। इसके अनुसार दोपहर बाद रिजल्ट आना शुरू हो जायेगा ।
विजय जुलूस पर रहेगी पाबन्दी
मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कमर कसली है।
देरशाम ही सुरक्षा व्यवस्था का ख़ाका तैयार कर लिया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रभु नारायन सिंह ने विजय जुलूस पर पाबंदी लगा दी है। उनका कहना है जीत ने वाले प्रत्याशी अपनी खुशी का इज़हार अपने घर पर करेंगे। जीतने के बाद उनके क्षेत्र के थाना अध्यक्ष की सुरक्षा में घर भेजा जाएगा। किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं हैं।
कल बन्द रहेगी शराब की दुकानें
मतगणना मद्देनज़र ज़िले की सभी शराब, व बीयर के साथ भांग की समस्त दुकानों को बंद रखा जाएगा। देर शाम ज़िलाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर आदेश पारित कर दिया गया है।
संवाद:- दानिश उमरी