अन्य

दादा पोता फाउंडेशन एवं काज़मी परिवार की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

अजमेर, अज़मेर में हवेली कदीम मुतवल्ली साहब खादिम मोहल्ला में काज़मी परिवार एवम् दादा पोता फाउंडेशन द्वारा *काज़मी क्लिनिक* के ज़रिए एक निशुल्क शिविर रखा गया था ,
ये परामर्श शिविर शाम को 5-8 बजे तक चला जिस में सैयद अनवर हुसैन काज़मी साहिब ने सभी डॉक्टर की दस्तारबंदी की ।
विश्व स्तरीय बाल चिकित्सालय में कार्य अनुभव के पश्चात अनुभवी *शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ* एवं *स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ* का निशुल्क परामर्श शिविर अजमेर में *बमुक़ाम हवेली मुत्तवल्ली साहब, लंगर खाना गली ,अजमेर* में रखा गया था, जिसमे बच्चों के डॉक्टर एवं स्त्री रोग एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ ने अपनी निशुल्क परामर्श दिया जिसमें लगभग 80 से 90 मरीजो ने निशुल्क परामर्श लिया और इसके साथ साथ ब्लड प्रेशर, शुगर,ईसीजी के साथ ब्लड ग्रुप आदि निशुल्क जांचे की गई,
काज़मी परिवार के सय्यद गफ़्फ़ार हुसैन काज़मी,सय्यद अनवर हुसैन काज़मी ,ताहा हुसैन काज़मी,मेहबूब,शरीफ,रविन्द्र ,दिनेश आदि लोगो न अपनी सेवाएं दी
,दादा पोता फाउंडेशन के संस्थापक राशिद खान न बताया ऐसे निशुल्क परामर्श कैम्प लगातार आयोजित किए जा रहे है ,जिससे आमजन को समय समय पर मरीजो को परामर्श निशुल्क करके बीमारियों से निजात मिल सकें, साथ ही लोगो को आमजन में फैली बीमारियों ओर उसके प्रति जागरूक करने आदि सेवाओं से ततपर प्रयास करते है और आगे भी ऐसे ही आमजन को मेडिकल के क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करते रहँगे ।
शिविर समापन पर सय्यद गफ़्फ़ार हुसैन काज़मी ,सय्यद अनवर हुसैन काज़मी ,सय्यद आतिफ़ हुसैन काज़मी,सय्यद ताहा हुसैन काज़मी,सय्यद हम्द हुसैन काज़मी परिवार ने सभी मेडिकल स्टाफ की दस्तारबंदी करके इज्जत से नवाजा, अंत मे राशिद खान ने डॉ,स्टाफ को शुक्रिया अदा किया ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी