समर्थकों में खुशी की लहर बांटी मिठाइयां
योगेंद्र उपाध्यक्ष को तीसरी बार मिली सफलता
आगरा। (डीवीएनए) विधानसभा चुनावों में आगरा की 9 विधानसभाओं में जीत का सेहरा वर्तमान भाजपा सरकार के माथे पर बंधा। सुबह से शुरू हुई मतगणना के बाद से ही नतीजे साफ होते नज़र आ रहे थे। हालांकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रदर्शन भी 2017 के चुनावों से काफी बेहतर रहा। उनकी सीटों का ग्राफ कम होने के स्थान पर बढ़ोत्तरी पर ही रहा। जहां भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल किया है वहीं दूसरी तरफ हम अगर देखे तो सपा की महिला प्रत्याशी ने सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी मैदान में शिकस्त देने का काम किया है। चुनावों में बराबरी की टक्कर से अब सपा एक मज़बूत विपक्ष बनकर सामने खड़ी होगी। जोकि एक लोकतंत्र का हिस्सा है। देरशाम तक मतगणना की प्रकिया जारी रही। आगरा की 9 विधानसभा में से सबसे पहले खेड़ागढ़ में भाजपा ने जीत का परचम लहराया। उसके बाद एत्मादपुर फिर एक के बाद एक सीट जीतकर आगरा की सारी सीट पर अपना कब्जा जमा लिया।
मतगणना के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
चुनाव नतीजे अपडेट
(1)फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट
इस सीट पर पूर्व सांसद बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47011मतों से चुनाव जीते। वहीं दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे ।
(2) बाह विधानसभा सीट पर इस सीट पर वर्तमान भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह 24,235 वोट से जीती वहीं सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।
(3)आगरा दक्षिण विधानसभा
इस विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते और दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे।
(4 ) खेरागढ़ विधानसभा
से भाजपा भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते। दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे।
(5) आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया था जो 76,608 वोटों से विजयी रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर बीएसपी किरण केसरी रही ।
(6)आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी रहे। दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रबल प्रताप सिंह रहे ।
(7)आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया ।
(8)आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया ।
(9)आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चन्द वकील को 48,697 वोटों से हराया ।
ज़िले में सभी सीट भाजपा के खेमे जाने पर भाजपाइयों में जश्न का महौल रहा। जगह – जगह मिठाईयां बांटी गईं।
डोल बजाकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इज़हार किया। देर शाम से शुरू हुआ हर्ष औऱ उल्लास लंबे समय तक जारी रहा।
संवाद:- अज़हर उमरी/ दानिश उमरी