अन्य

फाउंडेशन के गड्ढे में गिरा मिक्सर का ट्रक

नहीं हुई कोई जनहानि
32 टन वजनी ट्रक को निकालने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

अजमेर,सुभाष नगर नारीशाला रोड पर डीएफसी की लाइन के लिए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के लिए फाउंडेशन खड़ा करने के लिए काफी बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं।जिनमें सीमेंट कंक्रीट से भराई कर फाउंडेशन तैयार की जा रही है। गुरुवार को फाउंडेशन में डालने के लिए सीमेंट कंक्रीट का मिक्सर लेकर आया 32 टन वजनी ट्रक मिट्टी धंसने से फाउंडेशन के लिए बनाए गए खड्डे में पलटी खा गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई चालक ने अपने आप को बचा कर निकाल लिया उसके मामूली चोटें आई हैं। पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत ने बताया कि ट्रक को वापस निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। जिसके बाद कार्य दोबारा सुचारू रूप से चालू हो जाएगा। दरअसल इस इलाके में मिट्टी काफी नरम है जिसमें यह ट्रक धंसने से ये हादसा हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी