अन्य

ख्वाजा फखर के उर्स में शरीक हुए मुनव्वर खान

अजमेर। दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के नायब सदर मुनव्वर खान सरवाड़ स्थित ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती के उर्स में शरीक हुए। इस अवसर पर खान ने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। खान ने बताया की उर्स के मौके पर हमें हिन्दुस्तान की गंगा जमनी तहजीब देखने को मिलती है यह सूफी संतो की जमीन है जो हमें इंसान दोस्ती और मोहब्बत का पैगाम देते है।
खान का किया स्वागत
मुनव्वर खान के उर्स में शामिल होने पर दरगाह ख्वाजा फखरूद्दीन सरवाड़ के राजस्थान वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली युसुफ खान ने दस्तार पेश कर इस्तक़बाल किया इस मौके पर अंजुमन सैयदज़ादगान अजमेर के सदर मोईन सरकार एवं सचिव वाहीद हुसैन अंगारा भी मौजूद रहे।
विकास कार्यो का किया जाएज़ाः
अपनी यात्रा के अजमेर प्रवास के दौरान खान ने दरगाह शरीफ की व्यवस्थाओं के साथ जारी कार्यो का जाएज़ा लिया। खान के मुताबिक महिला कॉरीडोर का तोहफ़ा जल्द जाएरीन को दिया जाएगा, इसके साथ ही सराए चिश्ती चमन कार्यालय में किराएदारी सम्बन्धित मामलों पर कामदार शाहनवाज़ हुसैन से चर्चा की और खाली परिसर का जाएज़ा लिया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी