कासगंज ।अलीगढ़ और आगरा मंडल में पहली मुस्लिम महिला विधायक बनी नादिरा सुल्तान इस चुनाव में जिला अलीगढ़, एटा ,आगरा में समाजवादी पार्टी का एक भी विधायक नहीं जीता जबकि जिला कासगंज की पटियाली विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। सपा प्रत्याशी को पार्टी के परंपरागत वोट माने जाने वाले यादव व मुस्लिम वोट पूरी तरह से मिले। वहीं भाजपा से नाराज अन्य असंतुष्ट जाति के लोगों को भी अपने पाले में करने में सपा प्रत्याशी को सफलता मिली। उन्हें विधानसभा के हर बूथ पर वोट मिलता नजर आया। वहीं सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान का पटियाली से पुराना रिश्ता रहा. है। उनके पिता मुशीर अहमद एटा के सांसद भी रहे हैं।
इनके चाचा जमीर अहमद खान पटियाली विधानसभा से विधायक भी रहे हैं। नादिरा पहले भी यहां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। उनके चुनाव अभियान की कमान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी,सलीम सलमान,शाहरुख राज, वसीम प्रधान, राशिद अली, तारिक मंसूरी, मोहम्मद मुनाजिर खान,खलील खान,असद हुसैन,वाहिद अली,मुन्ना खान,मुफीद अहमद आदि क्षेत्र में मेहनत कर लगातार थामे रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम