अन्य

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्कूल में वितरित की एल्बेंडाजोल की गोलियां

आगरा। (डीवीएनए)राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एत्मादपुर में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां एएनएम, आशा ,शिक्षकों तथा आंगनबाड़ियों के माध्यम से खिलवाड़ गई इसी क्रम में एत्मादपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव वर्मा ने अपनी टीम के साथ जाकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल एत्मादपुर में बच्चों को स्वयं गोलियां खिलवाई डॉ वर्मा ने बताया की भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार 10 फरवरी तथा 10 अगस्त को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच तथा जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए बच्चों को क्रमी संक्रमण से मुक्त करना है इससे बच्चों में खून की कमी नहीं होती ,स्वास्थ्य में सुधार होता है तथा उनकी कार्य क्षमता व औसत आयू में भी बढ़ोतरी होती है ।इस अवसर पर डॉ विपिन कुमार डॉ वरुण शर्मा डॉ अजीत सिंह ,अंशुल पचौरी ,परवेज आलम, अमितांशु नारायण, रवि त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा ।

संवाद:- दानिश उमरी