अन्य

महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनुसार प्रतिदिन हवन यज्ञ करना चाहियेःपण्डित जागेश्वर

अजमेर । आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के भवन में शनिवार को हवन यज्ञ सम्पन्न करवाते हुए अपने सत्संग प्रवचनो में आर्य समाज के विद्वान पण्डित और कवि जागेश्वर निर्मल ने कहा कि आर्य समाज के संसथापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वारा स्थापित आर्य समाज के माध्यम से स्वामी दयानन्द ने सबको सीख दी है कि प्रतिदिन हवन यज्ञ करना चाहिये।पण्डित जागेश्वर निर्मल ने हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया और सत्संग प्रवचनो के माध्यम से महर्षि स्वमी दयानन्द सरस्वती के जीवन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ सुश्री चन्द्रा देवनानी,चतुर मूलचन्दानी,श्रीमती निर्मला हून्दलानी,रमेश लालवानी,किशोर विधानी,सुश्री ज्योति तोलानी,चेतन मंगलानी,श्रीमती पुष्पा छतवानी सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की।प्रभु आराधना के भजन श्रीमती पुष्पा छतवानी और श्रीमती निर्मला हून्दलानी द्वारा सुनाये गये।धन्यवाद संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी न ज्ञापित किया।शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन्न किया गया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर कादरी