अन्य

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा

मनरेगा में 125 दिन रोजगार, 4.83 लाख परिवारों को होगा फायदा
अजमेर में पंजीकृत हैं 4 लाख 83 हजार 449 परिवार

अजमेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में महात्मा गांधी नरेगा में रोजगार दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन किए जाने की घोषणा से अजमेर जिले में बड़ी संख्या में श्रमिकों को फायदा होगा। जिले में बजट घोषणा से सीधे तौर पर 4.83 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही बजट घोषणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में श्रम दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन किए जाने की घोषणा की है। इस घोषणा से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आमजन को लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अनुसार वर्तमान में अजमेर जिले में 4 लाख 83 हजार 449 परिवार पंजीकृत हैं। इन परिवारों के 9 लाख 52 हजार 888 व्यक्तियों को मनरेगा में रोजगार के लिए पंजीकृत किया गया है।
कोरोनाकाल में बनी सहारा
महात्मा गांधी नरेगा योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं विकास की धुरी माना जाता है। गांवों में कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार मनरेगा के जरिए ही उपलब्ध होते हैं। वर्ष 2020 में कोरोनाकाल के दौरान श्रमिकों की गांव वापसी में भी मनरेगा योजना ही सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध करवा कर गरीबों का सहारा बनी।
ब्लाॅकवार पंजीकृत परिवार
अजमेर ग्रामीण में 66 हजार 30, अरांई में 33 हजार 447, भिनाय में 39 हजार 303, जवाजा में 59 हजार 315, केकड़ी में 32 हजार 823, मसूदा में 54 हजार 299, पीसांगन में 36 हजार 851, सरवाड़ में 35 हजार 855, सावर में 26 हजार 982, श्रीनगर में 42 हजार 881, सिलोरा में 55 हजार 663 परिवार पंजीकृत हैं।
कुल पंजीकृत व्यक्ति
अजमेर ग्रामीण में एक लाख 27 हजार 452, अरांई में 64 हजार 249, भिनाय में 72 हजार 690, जवाजा में एक लाख 29 हजार 121, केकड़ी में 61 हजार 269, मसूदा में एक लाख 15 हजार 728, पीसांगन में 72 हजार 122, सरवाड़ में 61 हजार 283, सावर में 49 हजार 932, श्रीनगर में 86 हजार 544, सिलोरा में एक लाख 12 हजार 498 व्यक्ति पंजीकृत हैं।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी