अन्य

सीनियर सिटिजन सोसायटी द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित

अजमेर, ‏‏सीनियर सिटिजन सोसायटी अजमेर द्वारा ग्रुप संख्या 2 कृष्णगंज में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उत्तर क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने की। देवनानी ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी कि वे सामाजिक कार्यों में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। गरीब छात्रों को पढ़ाने ,कच्ची बस्तियों में संस्कार देने गौशाला के लिए चारे की व्यवस्था करने आदि में अपना समय दे सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए छोटे-मोटे व्यायाम आदि करते रहना चाहिए ।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महासचिव जे पी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिरंजीलाल शर्मा, सचिव प्रशासन सुनील सक्सैना ,सचिव वित्त बलवीर गहलोत, सचिव विकास जयदेव सांखला एवं इस कार्यक्रम के समन्वयक केके ‌गौड एवं सभी समूह संयोजक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती नलिनी शर्मा एवं सुश्रीप्रियंका सांखला भी उपस्थित रहे,
‎ *80 वर्षीय सम्मान* में गोपाल अग्रवाल दौलतराम थदानी , ओम प्रकाश, वर्मा, संतोष रावत ,श्रीमती कैलाश उपाध्याय एवं *75 वर्षीय* में वैद्य जगदीश चंद्र शर्मा, श्रीमती विमला शर्मा, सुश्री संतोष शर्मा, श्रीमती दीपा रावत, सैमुअल हैरिसन, ओम प्रकाश खंडेलवाल, जगदीश काकानी आर एस निर्बान , नरेंद्र मेहरा, श्रीमती इंदिरा गुप्ता का सम्मान किया गया। इस समारोह हेतु जिन सदस्यों ने सहयोग किया उन्हें भी दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। कृष्ण गंज समूह के संयोजक कैलाश जोशी ने कार्यक्रम के संबंधित सभी व्यवस्था की एवं भामाशाह व व्यवस्था में सहयोग कराने वालों का भी सम्मान करवाया अंत में धन्यवाद प्रस्ताव कर बैठक संपन्न की।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी