अन्य

उत्तम मानसिक स्वास्थ्य-“सुखी जीवन एवं सबल राष्ट्र का आधार“

आगरा,  बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रचना सिंह, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग आगरा कॉलेज एवं असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. प्रीति मसीह, मनोविज्ञान विभाग, सेन्ट जोन्स कॉलेज आगरा उपस्थित थीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता निगम ने कहा कि उत्तम मानसिक स्वास्थ्य एक संसाधन है जिसके द्वारा न केवल व्यक्ति का जीवन सुखी होता है बल्कि व्यक्ति सबल राष्ट्र के निर्माण में भी सहायक होता है।
डॉ0 प्रीति मसीह द्वारा  You are Strong विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित मुद्दों, समस्याओं एवं उनकी समाधान के उपायों पर चर्चा की। डॉ0 रचना सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग में आत्महत्या की बढती हुई प्रवत्ति चिन्ता का विषय है। उन्होंने छात्राओं से अपने विचार खुलकर कहने एवं अपने तनावों और समस्याओं को विश्वसनीय लोगों के साथ साझा करने के लिये सुझाव दिया। मानसिक स्वास्थ्य के विषय में लोगों को जागरूक बनाने की आवश्यकता है। लोग इसे social stigma न समझें।
प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन कु. डिम्पल दत्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. राधा सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
पोस्टर प्रतियोगिता- प्रथम-सलोनी एम.ए. फाइनल, द्वितीय-अंशी शर्मा बी.ए. प्रथम वर्ष, तृतीय-श्वेता कुमारी एम.ए. फाइनल ।
भाषण प्रतियोगिता- प्रथम-शिखा बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय-स्नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष, तृतीय-प्रीति एम.ए. प्रथमवर्ष।
निबंध प्रतियोगिता- प्रथम-मीनाक्षी एम.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय-गीता शर्मा एम.ए. फाइनल, तृतीय-प्रिया मौर्या बी.ए. तृतीय वर्ष।
सांत्वना पुरस्कार- सलोनी एवं श्वेता एम.ए. फाइनल, प्रज्ञा एम.ए. फाइनल, मीनाक्षी एम.ए. प्रथम वर्ष, निक्की बी.ए. तृतीय वर्ष।

संवाद , दानिश उमरी