आगरा ,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में एक दिवसीय विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बीए द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं ने स्मार्ट क्लास में शिक्षा में नवाचार विषय पर पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें तृतीय वर्ष की छात्राओं में कुमारी शिखा यादव, रीना ,आयशा ,अलीशा, शालू , काजल एवं श्रुति ने क्रमशः एडुसैट आर्टिकल 45, नवोदय विद्यालय, शिक्षा में वैश्वीकरण एवं निजी करण शिक्षा में मापन एवं मूल्यांकन महिला सामाख्या एवं लोक जुंबिश शिक्षा इंटरनेट एवं टेलीविजन का प्रयोग जैसे नवीन विषयों पर प्रकाश डाला,
बी ए द्वितीय वर्ष की शिवानी मिश्रा, मुस्कान यादव आदि छात्राओं ने सृजनात्मक बालक पिछड़े बालक तथा प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया,
कार्यक्रम में उपस्थित आई क्यू ए सी की समन्वयक डॉ अमिता निगम ने इस विभागीय कार्यक्रम को स्मार्ट क्लास के अनुरूप अनुप्रयोग की नई पहल बताते हुए कहा के वर्तमान नई शिक्षा नीति एवं कोविड-19 की परिस्थितियों के अनुरूप हम सभी को स्मार्ट क्लास ऑनलाइन कैलाश का अभ्यस्त होना चाहिए,
हिंदी विभाग की डॉ गुंजन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए एडुसैट एवं सरकार द्वारा संचालित चैनल्स के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया ,
संगीत विभाग की डॉ कृष्णा वाला ने इस दिशा में और अधिक मेहनत कर सक्रिय होने के लिए उत्साहित किया और छात्राओं को बधाई दी,
अर्थशास्त्र की डॉक्टर गरिमा मित्तल ने कहा कि सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं वरन सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते और उन्होंने छात्राओं को नई शैक्षिक तकनीकी अपनाने के लिए शिक्षा शिक्षिकाओं के अनुभवों का लाभ उठाने पर जोर दिया,
कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी बॉस ने ने किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम संचालिका ने कार्यक्रम की सफलता हेतु डॉ वंदना कौशिक एवं छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी,
डॉ वंदना कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्राओं का सहृदय पूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया,
संवाद , दानिश उमरी