आगरा, शब ए बारात, जुमा और होली पर मुल्क के हर शहरी को आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करनी है,ये बयान आल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी ने वीडियो सन्देश में दिया,
मुफ़्ती साहब ने कहा कि देश की गंगा जमुनी तहजीब का खयाल करते हुए एक दूसरे के मजहबी जज़्बातों का ख्याल रखें और नमाज़ जुमा अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करें ,उन इलाको से निकलने से परहेज़ करें जहाँ रंग खेला जा रहा है, अगर रंग किसी तरह पड़ जाये तो खामोशी इख्तियार कर अमन का पैगाम दे, इस्लाम अमन का पैगाम देता है,
Video Player
00:00
00:00
संवाद , दानिश उमरी