अन्य

वो कौन सी थीम जिस पर सजेगा ताज महोत्सव कब कहाँ क्या होंगे कार्यक्रम जानिए इन सबका सवालों का जवाब

आगरा।(डीवीएनए)ताज महोत्सव पर्यटन नगरी आगरा में कला, शिल्प, संस्कृति एवं व्यंजनों का अद्भुत आयोजन आगामी 20 से 29 मार्च 2022 तक शिल्पग्राम में लगेगा। जो ‘आजादी के अमृत महोत्सव के संग, ताज महोत्सव के रंग’’ थीम पर निर्धारित किया गया है।
सबसे पहले 1992 से प्रारम्भ हुआ ताज महोत्सव इस बार 30वां आयोजन होगा। महोत्सव का उद्देशय भारत की संस्कृति, शिल्प, कला एवं व्यंजन के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को बढावा देना, विभिन्न प्रदेशों के मध्य सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करना, देश भर के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्पयों को उनके शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री किये जाने का अवसर प्रदान कर भारतीय हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित करना भी है।

ताज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम का विवरण निम्नवत है:-

दिनांक स्थान कार्यक्रम समय
20 से 29 मार्च शिल्पग्राम परिसर हस्तशिल्प मेला, फूडकोर्ट, सांस्कृतिक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि
कार्यक्रम 10.00 बजे तक

सूरसदन में होने वाले प्रोग्राम:-

21 से 29 मार्च सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय नाटक मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6.00 बजे से रात्रि
प्लेस मुशायरा (28 मार्च) एवं कवि सम्मेलन (29 10.00 बजे तक
मार्च)

21 से 29 मार्च सदर बाजार सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6.00 बजे से रात्रि
मुक्ताकाशीय मंच 10.00 बजे तक
25 से 28 मार्च जोनल पार्क शास्त्रीय/उप शास्त्रीय/सांस्कृतिक कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे। जो सायं 6.00 बजे से होंगे

21 से 24 मार्च आई लव आगरा प्वाइन्ट बैंड प्रस्तुतियां सांय 6.00 बजे से
21 मार्च होटल जेपी पैलेस सेमिनार – ‘‘आगरा वियाॅण्ड ताज’’ प्रातः 9.30 से अपरान्ह
‘नेचुरल वैल्थ आफ आगरा) 12.30 बजे तक आयोजक – टूरिज्म गिल्ड एवं स्फ़ीहा,
25 मार्च आगरा किला कव्वाली एवं सरोद वादन सायं 6.00 बजे से

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत भारतीय संगीत एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं का समावेष किया जाता है जिसके अन्तर्गत शास्त्रीय नृत्यों में कथक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायन, भोजपुरी गायन, अवधी गायन, क़व्वाली, भजन संध्या, ब्रज लोकगीत एवं लोक नृत्य, बाॅसुरी वादन, सरोद वादन, सितार वादन, तबला वादन, पख़ावज वादन एवं रूद्र प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिश्ठित कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति का अवसर दिया गया है।

भारत सरकार की ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ योजना के अन्तर्गत अरूणांचल प्रदेश की लोक संस्कृति, व्यंजन एवं शिल्प के प्रदर्शन हेतु दिनांक 24.03.2022 को एक विषेश दल ताज महोत्सव
में प्रतिभाग करेगा। साथ ही युवा वर्ग की अभिरूचि के अनुरूप बाॅलीवुड/रियलिटी शो/काॅमेडी शो तथा भारत रत्न लता मंगेषकर जी को समर्पित कार्यक्रम भी महोत्सव में प्रमुख आकशर्ण होंगे।

ये कार्यक्रम होंगे शिल्पग्राम में आयोजित मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम:-
बाॅलीवुड/रियलिटी शो गायकों के कार्यक्रमों की तिथि निम्नानुसार है:20 मार्च सायं 7.20 बजे – रात्रि 8.30 बजे –
21 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
22 मार्च रात्रि 8.00 बजे

23 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
24 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
25 मार्च सायं 6.00 बजे –
सांय 7.00 बजे –
25 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
26 मार्च रात्रि 8.00 बजे
27 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
28 मार्च रात्रि 8.00 बजे –
29 मार्च रात्रि 8.00 बजे
पद्म विभूशण पं. बिरजू महाराज जी को श्रद्धांजलि प्रस्तुति बिरजू महाराज परम्परा नोयडा बाॅलीवुड गायक पापोन की प्रस्तुति
शरेय खन्ना एवं कबीर कैफे बैंड लाफ्टर शो – सुनील पाल, सुरेश अलबेला एवं राजन श्रीवास्तव ट्रिब्यूट टू लता मंगेषकर जी – संजीवनी भेलांदे, दिवाकर, प्रिंयका वैद्य, संदीप बत्रा स्वराग बैंड सरोद वादन -अंशुमान महाराज, वाराणसी (आगरा किला) असलम साबरी – क़व्वाली (आगराकिला)
राजस्थानी लोक संगीत – पद्मश्री गुलाबो सपेरा
ए हरिहरन सितारे आगरा के
रियलिटी स्टार नाइट – सचिन वाल्मिकी एवं निष्ठा शर्मा
बाॅलीवुड नाईट – बी पराक

हस्तशिल्प मेले में कुल लगभग 375 दुकानें बनायी गयी हैं:-

इस आयोजन में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ, जम्मू-कशमीर, वैस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा इत्यादि विभिन्न प्रांतों के शिल्पियों के लिये लगभग 284 शिल्पी स्टाॅल बनाये जा रहे हैं।
महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा भी शिल्पियों को आमंत्रित किया जाता है जिस हेतु जिला उद्योग केन्द्र को 40, हैण्डलूम विभाग को 75, नेशनल जूट बोर्ड को 20 स्टाॅल, खादी ग्रामोद्योग को 10 स्टाॅल पृृथक से उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, कशमीर का सूट एवं पशमीना शाल, फरीदाबाद का टेराकोटा, पश्चिम बंगाल की कान्था साडी, वाराणसी की सिल्क साडी, बिहार का सिल्क वस्त्र, भदोही
का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, आन्ध्र प्रदेश का क्रोषिया तथा सिल्क वस्त्र, बागपत का हैण्डलूम, प्रतापगढ का आवला उत्पाद, आसाम का केन फर्नीचर, गुजरात का सूट एवं षाॅल, खुर्जा की पाॅटरी, हाथरस की ग्लासवीट ज्वैलरी, पिलखुआ का चादर एवं पंजाब की फुलकारी आदि अन्य शिल्प पर्यटकों को आकर्शित करें स्थानीय नागरिकों को विभिन्न प्रकार के स्वादिश्ट व्यंजनों की सुविधा प्राप्त होगी।

शिल्पी कार्ड धारकों के स्टाॅल का शुल्क:-
21,240/- एवं 28,320/- (प्राइम लोकेशन एवं खुला स्थान), वाणिज्यिक स्टाॅल का शुल्क 59,000/-, खानपान स्टाॅल का शुल्क क्रमषः 64,900/- (रेडी टू सर्व), 70,800/- (वेज फूड स्टाॅल) एवं 94,400/- (नानवेज फूड स्टाॅल) है।

ये रहेगा प्रवेश शुल्क:-

रू0 50/- प्रति व्यक्ति होगा। 03 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा। ताजमहल देखने वाले पर्यटक को ताजमहल का उसी तिथि का प्रवेश टिकट दिखाने पर निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। स्कूल की यूनिफार्म में प्रति 50 बच्चों का ग्रुप एवं उनके साथ 2 शिक्षकों के
रियायती दर का प्रवेश शुल्क रू0 500/- रखा गया है।

ताज महोत्सव की बेबसाइट पर रहेगी सब जानकारी

ताज महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु एक बेवसाइट संचालित है जिसमें ताज महोत्सव से सम्बन्धित सूचना एवं दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम अपलोड कर दिये गये हैं जिससे लोगों को महोत्सव सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने में असुविधा न हो।

ये रहेंगे महोत्सव के आयोजन में स्पाॅन्सर के रूप में:-

भारतीय स्टेट बैंक, ग्रीन गैस, पावर ग्रिड, एफमेक, टोरन्ट पावर, भारतीय जीवन बीमा निगम, पंजाब नेशनल बैंक, एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी, कोका कोला, फूड एग्रीगेटर जस्टमाईरूट्स आदि
द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त मीडिया पार्टनरशिप के रूप में आकाशवाणी आगरा, रेडियो सिटी 91.9 एफ.एम., 92.7 बिग एफ.एम., फीवर 93.7 एफ.एम., 94.5 एफ.एम. तड़का का सहयोग लिया जा रहा है।

इसके साथ-साथ हाॅस्पीटेलिटी पार्टनर्स के रूप में टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा, होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट एसोसियेशन आगरा तथा होटल एण्ड रैस्टोरेन्ट आनर्स एसोसियेशन, आगरा का भी सहयोग लिया गया है। इस प्रकार 10 दिन तक चलने वाला यह महोत्सव षिल्पग्राम में ‘‘मिनी इण्डिया/लघु भारत‘‘ के रूप में प्रदर्षित होगा।


संवाद:- अज़हर उमरी / दानिश उमरी